लोकसभा में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सत्तापक्ष के सामने मिली बुरी तरह मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी को निशाने पर लिया है| शनिवार को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांटने की राजनीति करते हैं| राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, ‘कल संसद में बहस का मुद्दा…पीएम घृणा, डर की बातें बताकर कुछ लोगों के दिलों में भय और क्रोध पैदा करना चाहते हैं| वहीं हम देशवासियों के दिलों में प्रेम पैदा कर राष्ट्र निर्माण करना चाहते हैं|
The point of yesterday’s debate in Parliament..
PM uses Hate, Fear and Anger in the hearts of some of our people to build his narrative.
We are going to prove that Love and Compassion in the hearts of all Indians, is the only way to build a nation.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 21, 2018
इसके जवाब में अविश्वास प्रस्ताव जीतने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ एनडीए को लोकसभा और देश की 125 करोड़ जनता का विश्वास हासिल है| मोदी ने ट्वीट किया, ‘वोट में आज हमारा समर्थन करने वाली सभी पार्टियों को मैं धन्यवाद देता हूं| भारत को बदलने और युवाओं के सपनों को पूरा करने का हमारा प्रयास जारी रहेगा|
NDA has the confidence of the Lok Sabha and the 125 crore people of India.
I thank all the parties that have supported us in the vote today. Our efforts to transform India and fulfil the dreams of our youth continue. Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2018