पाकिस्तान के क्रिकेटर ‘फखर जमान’ ने one day में 1000 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

84-pak_5

 

पाकिस्तान के फख्र जमां वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए, जिम्बॉब्वे के खिलाफ चौथे वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले ज़मां ने अब वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने का कारनामा कर दिया है जमान ने रविवार को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में 20 रन बनाते ही वनडे करियर में हजार रन पूर कर लिये. इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम वनडे पारियों में हजार रन पूरे करने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला |

फख्र से पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स के नाम था। उन्होंनेअपने 21वीं पारी में 1,000 रन बनाए थे। उनके बाद इंग्लैंड के केविन पीटरसन और जोनाथन ट्रॉट, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक और पाकिस्तान के बाबर आजम भी 21 पारियों में 1,000 रन बना चुके हैं। फख्र ने लगातार 5 वनडे में 257.5 की औसत से 515 रन बनाए। उन्होंने जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मस्काद्जा के लगातार 5 वनडे में 467 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वनडे में अब तक सिर्फ 6 खिलाड़ी ही वनडे में दोहरा शतक लगा सके हैं। फख्र से पहले भारत के रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने ही वनडे में दोहरा शतक लगाया था।

फखर जमान को 156 गेंदों में 24 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 210 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। पाक ने चौथा वन-डे 244 रन के विशाल अंतर से जीता। फखर के पास एक विश्व रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है, जिसे वह जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें व अंतिम वन-डे में बना सकते हैं।

28 साल के फखर ज़मां ने अपने छोटे से वनडे करियर में 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. उनका औसत 75 से भी ज्यादा है. फखर ज़मां ने चैंपियन ट्रॉफी 2017 के फाइनल में शानदार शतक लगाया था. ज़मां की इस पारी की वजह से ही टीम इंडिया चैंपियन ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी | फखर बेहद ही आक्रामक शैली के बल्लेबाज हैं| जिम्बॉब्वे के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक भी जमाया था, वो पाकिस्तान के ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में डबल सेंचुरी लगाने का कारनामा किया है |

वनडे में सबसे तेज 1,000 रन

1. फखर जमान (पाकिस्तान) मैच 18, पारी 18

2. विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज): मैच 22, पारी 21

3. केविन पीटरसन (इंग्लैंड): मैच 27, पारी 21

4. जोनाथन ट्रॉट (इंग्लैंड): मैच 21, पारी 21

5. क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका): मैच 21, पारी 21

6. बाबर आजम (पाकिस्तान): मैच 21, पारी 21

-फखर जमान की वनडे में अब तक 18 पारियां-

31, 50, 57, 114, 43, 11, 29, 17, 48, 82*, 2, 54, 12, 60, 117*, 43*, 210*, 85 रन