
विरोध करते कार्यकर्ता
संडीला(हरदोई) 24 जनवरी। भा0जा0पा0 द्वारा 161 संडीला विधान सभा के प्रत्याशी राजकुमार अग्रवाल को बाहरी प्रत्याशी बताते हुए गोड़वा, भरावन व् संडीला ग्रामीण मंडल के कई दर्जन एवम् दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आज पुरानी तहसील कैंपस में पार्टी नेताओं के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपने सामूहिक त्यागपत्र पार्टी जिला अध्यछ को भेजेने की बात बताई जोकि प्रदेश अध्यछ को संबोधित है। पार्टी के धोषित प्रत्याशी अभी अपने समर्थकों से टिकेट मिलने के बाद भेंट भी नही कर पाए बगावत के स्वर प्रखर हो गए है।