“पनीर टिक्का काठी रोले” बनाने की विधि ( घर पर बनाये ये स्‍नैक)

Screenshot_20170615_220248

 

 

 

 

पनीर टिक्का काठी रोले भारत का प्रख्यात स्‍नैक में से एक है | भारत की लोग इस स्‍नैक को बहुत पसंद करते है और बड़े चाव से इसको कहते है | पनीर टिक्का काठी रोले इंडियन रेसिपी में आता है |

 

 

 

पनीर टिक्‍का काठी रोल भारत में सड़कों पर मिलने वाला एक बडा़ ही पापुलर स्‍नैक है। पनीर को गाढी दही में सभी पाउडर मसालो के साथ मैरीनेट कर के तब रोटी में लपेट के सर्व किया जाता है। यदि आपको तेजी की भूख लगी हो तो आप इसे तुरंत बना कर तुरंत ही खा सकते हैं। इसे चाहें तो ऑफिस में भी ले जा सकते हैं। यह बहुत ही पौष्टि होती है, तो चलिये देखते हैं इसे बनाने की विधि को।

 

 

 

सामग्री:

1 कप पनीर क्‍यूब्‍स

1/4 कप कटे टमाटर

1/2 कप शिमला मिर्च कटी हुई

1 चम्‍मच तेल

मैरीनेशन के लिये:-

1/2 कप गाढी दही

1 चम्‍मच लाल मिर्च पाउडर

1/4 चम्‍मच हल्‍दी पाउडर

1 चम्‍मच अदरक-लहसुन पेस्‍ट

1/4 चम्‍मच बेसन या गेहूं का आटा

1/2 चम्‍मच चाट मसाला

1/2 चम्‍मच गरम मसाला पाउडर

1/2 चम्‍मच कस्‍तूरी मेथी

नमक स्‍वादअनुसार

रोटी के लिये:-

1 कप मैदा

1/4 कप दूध

नमक स्‍वादअनुसार

रोल के लिये:-

1/2 कप हरी चटनी

1 प्‍याज कटा हुआ चाट मसाला

विधि:-

रोल बनाने के‍ लिये-

सबसे पहले आटा, दूध और नमक मिला लें। अब उसमें धीरे-धीरे पानी मिला कर आटा गूथ लें और 15 मिनट के लिये किनारे रख दें। फिर इसी आटे की रोटियां बना कर रख लें।

भरावन बनाने के लिये:-

 

अब मैरीनेशन की सारी सामग्रियों को एक साथ मिलाएं और फिर उसमें पनीर की क्‍यूब्‍स डाले।

पनीर के टुकडो़ को उसमें 15-20 मिनट के लिये रहने दें।

एक पैन लीजिये, उसमें तेल गरम कीजिये और कटी हुई शिमला मिर्च डालें तथा 2-3 मिनट के लिये पकाएं।

अब पैन में मैरीनेट की हुई पनीर क्‍यूब्‍स डालें और 5-6 मिनट तक चलाने के बाद उसें कटे टमाटर डालें और कुछ देर और पकाएं और आंच बंद कर दें।

 

रोल बनाने के लिये:-

तैयार रोटी लीजिये, उस पर थोडी़ सी हरी चटनी लगा दीजिये और फिर पनीर वाली भरावन सामग्री डालिये और चारों ओर फैला दीजिये।

उसके ऊपर कटे हुए प्‍याज और थोड़ा सा चाट मसाला छिड़क दीजिये और रोटी को गोलाई में लपेट दीजिये।

रोल में से पनीर नीचे ना गिरे इसके लिये नीचे से रोटी को मोड़ कर बंद कर दीजिये।

अब इससे गरमा गरम थाली में सजाये और खाने का भरपूर आनद लें|