UPSSSC ” अब “क्लास 3” की (2059 पदों) के लिए नए रिक्रूटमेंट कर रही है |

UPSSSC

 

 

 

UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission ) अब नए रिक्रूटमेंट कर रही है जिस लोगों ने एग्रीकल्चर से पढ़ाई की है तो उनकी लिए सरकारी अफसर बनने का मौका मिल रहा है | upsssc क्लास 3 की रिक्रूटमेंट कर रही है यह इन लोगों की लिए सुनहरा अबसर बन सकता है | इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसमें आवेदन चाहते है तो जल्दी की इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर उसमे नोटिफिकेशन पढ़ कर आवेदन कर सकते है | upsssc ने 2059 पोस्ट की आवेदन मगाये है | इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त है|

 

 

 

यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in है |

 

 

पदों का विवरण:-

कुल पद- 2059

सामान्य- 1031

एससी- 432

एसटी- 41

ओबीसी- 555

योग्यता:-

 

 

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर http://upsssc.gov.in/UploadNotices/ADVT_1307.pdf जाकर आप आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं|

 

 

आयु सीमा:-

 

आवेदक की उम्र 1 जुलाई को 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी |

पे स्केल:-

चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर हर महीने 5,200 से 20,200 रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्हें 2,400 रुपए का ग्रेड पे भी दिया जाएगा |

 

चयन प्रक्रिया:-

 

सफल उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा |

 

UPSSSC Recruitment 2018 के लिए अप्लाई:

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं |

– होमपेज पर जाकर ‘Candidate Registration’ पर क्लिक करें |

– खुद को रजिस्टर करें और APPLY पर क्लिक करें |

– मांगे गए जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें |

– ऑनलाइन फीस भरें और एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी करें |

– कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी ले लें |

– रजिस्ट्रेशन का डायरेक्ट लिंक- http://upsssc.gov.in/Online_App/IsApplyInPrevious.aspx

– लॉगइन का डायरेक्ट लिंक- http://upsssc.gov.in/Online_App/Can_login_app.आसपस