मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर हेमा मालिनी का जवाब, मैं चाहूं तो एक मिनट में मुख्‍यमंत्री बन सकती हूं

hema-malini

फिल्म अभिनेत्री व भाजपा सांसद हेमा मालिनी का दावा है कि अगर वो चाहें तो किसी भी वक्त किसी प्रदेश की सीएम बन सकती हैं, लेकिन वो खुद ऐसा नहीं चाहतीं| उनका कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो उनकी आजादी छिन जाएगी| राजस्थान के बांसवाड़ा दौरे पर आई हेमा ने ये बात कही| यहां उन्हें देखने के लिए फैन्स की भारी भीड़ उमड़ी| बता दें हेमा यूपी के मथुरा से बीजीपी सांसद हैं|

उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी सांसद सिने अभिनेत्री ने बांसवाड़ा प्रवास के दौरान यह बात उस वक्त कही, जब उनसे पूछा गया कि यदि उन्हें मौका मिले तो क्या वह मुख्यमंत्री बनेंगी। शुक्रवार को हेमा मालिनी ने कहा, ‘मुझे इसका शौक नहीं है। यदि मैं बनना चाहूं तो मैं एक मिनट में बन सकती हूं लेकिन इससे मैं बंध जाऊंगी और इससे मेरा फ्री मूवमेंट रुक जाएगा।’

संसद के पद पर काम करके भी बहुत अच्छा लगता है

जब हेमा मालिनी से ये पूछा गया कि आपको सांसद के तौर पर ज्यादा पहचान मिली या फिर एक एक्ट्रेस के तौर पर और दोनों में से कौन से काम बेहतर लगा तो उन्हें ये कहने में एक सेकंड भी नहीं लगाया कि उन्हें आज जो भी पहचान मिली है वो बॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर मिली है| अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र ‘कृष्ण नगरी’ के ‘बृजवासी’ लोगों के लिए काम करना बहुत अच्छा लगता है।

हेमा मालिनी ने दावा किया कि तमाम सालों में मथुरा में जितना काम नहीं हुआ, उतना उन्होंने चार सालों में किया है| खासकर उन्होंने बड़े पैमाने पर सड़कों का निर्माण करवाया| मोदी सरकार के काम के सवाल पर हेमा ने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है| हेमा के मुताबिक मोदी गरीबों, किसानों और महिलाओं के लिए खास काम कर रहे हैं| हेमा नेे कहा, पानी और बिजली के लिए भी हमारी सरकार ने काफी काम किया है | दूसरी पार्टियों के नेता कुछ भी कहते हों लेकिन हमें यह देखना है कि देश के लिये ज्यादा कार्य किसने किया है।’