ऐतिहासिक कारोबारी बाजार ने लगातार 5 दिन रचा इतिहास, सेंसेक्स 37000 के पार, निफ्टी रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर

share_market_new_1532664536_618x347

नई दिल्ली: लगातार पांचवें दिन भारतीय शेयर बाजार ने इतिहास रचा है| सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं| कंपनियों के बेहतर नतीजों के दम पर बाजार ने यह छलांग लगाई है| आज के कारोबार में सेंसेक्स 340 अंकों की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड हाई 37,325.62 के स्तर पर पहुंचा| वहीं, निफ्टी ने भी पहली बार 11,200 के आंकड़े को पार कर 11252.90 का नए रिकॉर्ड बनाया| फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी औऱ 0.62 फीसदी की तेजी नजर आ रही है| सेंसेक्स 275 अंक और निफ्टी 69 अंक ऊपर है|

 

 

इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स ने ऐतिहास‍िक स्तर पर पहुंचकर कारोबार की शुरुआत की है| दूसरी तरफ, निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है|शुक्रवार को सेंसेक्स 212.18 अंकों की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ है| इसने 37,196.82 का आंकड़ा छुआ है| इस तरह सेंसेक्स ने गुरुवार को 37 हजार पर पहुंचने के अपने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है| वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसने जोरदार शुरुआत की है| शुक्रवार को निफ्टी 62.05 अंकों की बढ़त के साथ 11,229.35 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में सफल हुआ है| निफ्टी का भी यह एक नया रिकॉर्ड है|

 

 

एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 27,607.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है| सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में दर्ज की गई है. FMCG इंडेक्स 3.13 फीसदी तक चढ़ा| निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.25 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.51 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.36 फीसदी औऱ रियल्टी इंडेक्स में 0.62 फीसदी की तेजी देखने को मिली|

 

 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है.फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 148 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 37,007 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 37 अंक यानि 0.3 फीसदी उछलकर 11,169 के स्तर पर कारोबार कर रहा है|