ICICI बैंक को 16 साल में पहली बार लगा सबसे बड़ा झटका, Q1 में 120 करोड़ का नेट लॉस

icici-bank-sandeep-bakshi-1529377049

प्राइवेट सेक्‍टर के ICICI बैंक के पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2018) के नतीजे चौंकाने वाले आए हैं। बैंक को पहली तिमाही में 119.55 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। ICICIबैंक के लिए 2001 यानी 17 साल के बाद ऐसा हुआ है, जब उसे शुद्ध घाटा हुआ है। इसकी मुख्य वजह बैड लोन और अन्‍य दूसरे नुकसान के लिए बढ़ाई गई प्रोविजनिंग रही है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 2049 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। चालू वित्‍त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय 18,574.17 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 16,847.04 करोड़ रुपए थी।

ब्याज आय 9.2 फीसदी बढ़ी-वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय 9.2 फीसदी बढ़कर 6,102 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है| वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय 5,590 करोड़ रुपये रही थी| जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,608.74 करोड़ रुपए थे। इस तरह बैंक की प्रोविजनिंग में दोगुने से ज्‍यादा का उछाल आया। कंसॉलिडेटेड आधार पर बैंक के शुद्ध मुनाफे की बात की जाए तो जून तिमाही में यह महज 4.93 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,604.73 करोड़ रुपए था।

आईसीआईसीआई बैंक का ग्रॉस एनपीए 54,063 करोड़ रुपये से घटकर 53,465 करोड़ रुपये रहा है| तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट एनपीए 27,886 करोड़ रुपये से घटकर 24,170 करोड़ रुपये रहा है| तिमाही आधार पर पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की प्रोविजनिंग 6,626 करोड़ रुपये से घटकर 5,971 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में प्रोविजनिंग 2,609 करोड़ रुपये रही थी|