50 फिट गहरे बोरबेल में गिरी 3 साल की बच्ची, 20 घंटे से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन

110_3__1533107538

 

बिहार के मुंगेर जिले में 3 साल की छोटी बच्ची सना बोरवेल में गिर गई है| सना को बोरवेल से निकालने के लिए जिला प्रशासन और SDRF की तरफ से युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है| ये अभियान कल रात से ही चल रहा है| सेना और एनडीआरएफ की टीम लगी है। बोरवेल के समांतर चालीस फीट गड्ढा किया गया है ताकि गड्ढा से समानांतर एक सुरंग बनाकर बच्ची को निकाला जाएगा। जिला प्रशासन ने बताया की बच्ची की हालत अभी ठीक है| सदर अस्पताल के डॉक्टर फैज सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पल पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और बच्ची को लगातार बोरवेल में ही अक्सीजन पहुंचाया जा रहा है|

आपको बता दे की जिस गड्ढे में बच्ची गिरी है उसकी गहराई करीब 44 फिट बताई जा रही है| परिजन जब बच्ची को बाहर निकालने में असफल हो गये तो घटना की सूचना स्थानीय थाना और अन्य पदाधिकारियों की दी गयी| जिसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेशचंद्र झा, एएसपी हरिशंकर कुमार, बीडीओ डॉ पंकज कुमार तथा कोतवाली और पूरबसराय ओपी पुलिस मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए| बताया जाता है कि शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी दलहट्टा निवासी बैंक कर्मी नचिकेता साव की पुत्री सन्नों एक सप्ताह पूर्व अपने नाना उमेश नंदन प्रसाद साव के घर मुर्गियाचक आयी थी| पिछले दो दिनों से उमेश नंदन के घर में समरसेबुल लगाने का काम चल रहा था|

मंगलवार की दोपहर समरसेबुल के लिए किये गये बोरिंग में ग्रेबुल डाला जा रहा था| इसी दौरान सन्नो खेलते हुए आयी और फिसल कर बोरवेल में गिर गयी| जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू के लिए एल शेप का जेसीबी से गड्ढा खोदा जा रहा है| इससे पहले एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर संजीत ने बताया कि अभी 32 फीट गड्ढा खोदा जा चुका है, जबकि करीब 12 फीट और गड्ढा करना बाकी है| साथ ही रेस्क्यू टीम ने 50 मजदूरों की मांग की थी ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा सके|